यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग के विद्यार्थियों की तहसीलदार अमित सिंह ने ली क्लास…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
- सीहोर- शिक्षक दिवस के अवसर पर सीहोर तहसीलदार अमित सिंह ने आदर्श परिवार द्वारा संचालित निशुल्क यूपीएससी एवं एमपीपीएससी कोचिंग के विद्यार्थियों की क्लास ली और उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।

तहसीलदार अमित सिंह ने कहा है कि परीक्षा एक आपदा की तरह है, और इसका सही प्रबंधन हमें सफलता की ओर तेजी से ले जाता है। काम के दौरान खूब गलतियां हो, इससे घबराना नहीं, बल्कि गलतियों में सुधार भी करते रहना चाहिए और उनसे कुछ नया सीखना चाहिए।

तहसीलदार अमित सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि सिलेबस के अनुसार ही पढ़ाई करें, हम कहीं भी जाएं किसी भी चीज को देखें, सुने या पड़े, तो उसे अपनी पढ़ाई से कनेक्ट जरूर करें और वह तभी संभव है, जब हम सिलेबस पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आपदा आने से पहले ही मॉक ड्रिल किया जाता है, ठीक उसी प्रकार से एग्जाम से पहले ही एग्जाम पेपर की प्रैक्टिस हमें कर लेनी चाहिए, ताकि एग्जाम के समय जो भी परिस्थितियां हमारे सामने बने, हम उनका सामना कर सकें।
