सुनसान रास्तो पर राहगीरो से छिना झपटी करने वाले आरोपियो को भेजा जेल…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- फरियादी माखन राठौर द्वारा थाना गोपालपुर आकर रिपोर्ट की, कि दिनांक 29 सितम्बर 2025 की रात्रि करीब 10 बजे जब वह अपना सुकरवास स्थित मेडिकल बंद करके घर जा रहा था। तभी रास्ते में वासुदेव व मगरिया के बीच रोड़ पर दो मोटर सायकल से आये चार व्यक्तियो द्वारा उसकी मोटर सायकल रोककर मोटर सायकल पर रखा काला बैग छीन कर ले गये। बैग में फरियादी के 20,700/- रुपये नगद, मोबाईल व अन्य जरुरत का सामान रखा हुआ था। रिपोर्ट पर थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपीयो के विरुध्द अपराध क्रमांक 1742/25 धारा 304(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही –

मामला की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अज्ञात आरोपियो की जल्द पतारशी हेतु निर्देशित किया गया, इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत व एसडीओपी भैरुंदा रोशन कुमार जैन के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में थाना गोपालपुर की पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपीयो की पतारशी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर मुखबीर सूचना एवं तकनीकि साक्ष्य के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी

  • 01- जगदीश उर्फ जग्गा पिता कचरुलाल मेहरा उम्र 31 साल निवासी चन्दपुरा,
  • 02- कपूर पिता चन्दर सिंह उईके जाति गौड उम्र 20 साल निवासी चन्दपुरा,
  • 03- दिलीप पिता बलराम कुमरे जाति गौड़ उम्र 28 साल निवासी चन्दपुरा,
  • 04- वीरप्रताप उर्फ मोटा पिता राजेश भुसारिया जाति कोरकू उम्र 19 साल नि. हंडिया को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियो से पूछताछ मे फरियादी से छीना गया बैग 20,000/- रुपये नगदी, एक ओपो कंपनी का मोबाईल व घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल कीमती 2,00,000 रुपये जप्त कर आरोपीयो से देवास व हरदा जिले से भी छीना झपटी किये गये, एक लाख कीमत के मोबाईल बरामद किये। मामले का मुख्य आरोपी जग्गा उर्फ जगदीश थाना हंडिया जिला हरदा का निगरानी बदमाश भी है, जो कुछ महीनो पहले ही जेल से छुट कर आया है। पुलिस द्वारा चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहाँ से आरोपियो को जेल भेजा गया।

सहरानीय योगदान- निरी. महेन्द्र सिंह गौड़, उनि लवेश कुमार, सउनि विजय यादव, प्रआर ललित कुमार पाण्डेय आर. विशाल सिंह तोमर, आर. राजीव कुमार, आर. विकास सिंह, आर. राजेश मीणा, आर. राहुल बघेल व सायबर सेल सीहोर का सहरानीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!