भारतीय जनता पार्टी मंडल भैरुंदा की बैठक संपन्न, 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, सेवा पखवाड़ा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर होंगे, विविध सेवा कार्य

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरुंदा भारतीय जनता पार्टी मंडल भैरुंदा द्वारा एक महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक नगर के कम्युनिटी हॉल में आयोजित की गई, जिसमें सेवा पखवाड़ा और सांसद खेल महोत्सव जैसे जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा के आयोजन की रूपरेखा बैठक में प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन का उद्देश्य अंत्योदय है। उनके जन्मदिन को हम उत्सव के रूप में नहीं, सेवा के माध्यम से मनाकर उनके विजन को जन-जन तक पहुंचाएं।”

जिला संयोजक जितेंद्र गौड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे कई जनसेवा के कार्य आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर है जब हम प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व और सेवाभाव को समाज में प्रसारित कर सकते हैं।
महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अनीता लखेरा के द्वारा सभी बहिनों से आव्हान किया कि हम सभी बहिनों का दायित्व है कि हम सेवा पखबाड़े को पूरी शिद्दत के साथ मनाए ओर समाज में अग्रणी भूमिका निभाने का काम करे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा ने सेवा पखवाड़ा की 15 दिवसीय कार्य योजना को साझा करते हुए, कहा कि सभी कार्यक्रमों को मंडल, नगर और बूथ स्तर पर गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “प्रत्येक कार्यकर्ता को संकल्प लेना होगा कि वह पूरे समर्पण भाव से इन सेवा प्रकल्पों में सक्रिय भागीदारी करेगा।”

बैठक में सांसद खेल महोत्सव की भी रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जो केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विधायक रमाकांत भार्गव की प्रेरक एवं विजनरी सोच से आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।

बैठक में विशेष रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, चंद्रकांत खंडेलवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष मारुति शिशिर, मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष श्रीमती अनिता लखेरा, कपिल खंडेलवाल, दीनबंधु कुशवाह, वर्षा दोगने, भाग्यश्री सोनी, उषा राठौर, रचना भारी, राजेश पाराशर, कैलाश धावड़े, अमित मीणा, संजय पटेल, तरुण मालवीय, रामकृष्ण पंवार, चतुर्भुज सोलंकी, गोलू जाट, गोल्डी अग्रवाल, राजेंद्र सोनी, दीपक दरबार, अरविंद पंवार, लोकेश शर्मा, सुमित पंवार, अर्जन शर्मा, राजा राठौर, गौरीशंकर कुशवाह सहित अनेक कार्यकर्ता एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!