एसडीओपी/सीएसपी को डायल 112 वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर – पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिले के समस्त एसडीओपी एवं सीएसपी द्वारा अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में डायल 112 वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया गया।

इन वाहनों में मानव संसाधन पुलिस कर्मचारी की डियूटी व चालक की उपस्थिति तथा सभी तकनीकी उपकरण जैसे एमडीटी, रिकॉर्डिंग डिवाइस, सीयूजी सिम, जीपीएस, बॉडी कैमरा, वायरलेस, पीए सिस्टम आदि का मौके पर भौतिक निरीक्षण कर चेक किया गया, जहां सुधार योग्य बिन्दु पाये गये वहॉ संबंधित शाखा को सुधार हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान यह चेक किया गया, कि इन पर यूजर्स के सही तरीके से कॉल आ रहे, व सभी वाहन सही तरीके से इवेंट पर रवाना होकर निर्धारित समयावधि में घटना स्थल/मौके पर पहुंचकर अपना कार्य संपादित कर रहे है।

सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में भी इनका लगातार आकस्मिक निरीक्षण करते हुए इनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, और जनता के लिये आवश्यक आकिस्मक सेवायें तत्काल रूप उपलब्ध हो इस हेतु समस्त आवश्यक प्रयास करने के लिये निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!