अवैध मादक पदार्थ शराब का कारोबार अब गांव में भी फल फूल रहा है…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान जोर शोर से चलाया गया, खूब फोटो खिंचवाई गई और फ्लेक्स बैनर लगाकर, प्रचार प्रसार किया गया, परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।

वही आज अपने गांव में बिक रही अवैध शराब की शिकायत लेकर ग्राम गिल्लोरे, मानसा, नयागांव व सेमलपानी की सैकड़ो महिलाएं ट्रैक्टर ट्राली से गिरती बारिश में भीगते हुए, बुधनी क्षेत्र के भैरूंदा थाने पहुंची। जहां सभी महिलाओं की एक ही शिकायत थी, कि साहब हमारे गांव में बिक रही अवैध शराब, गांजा व खुले में बिक रही मछली, मटन को बंद कराया जाए। गांव के बच्चे, युवा व बुजुर्ग घर का कीमती सामान बेचकर शराब आदि का नशा करते हैं, फिर घर में आकर लड़ाई झगड़ा करते हैं, जिसके कारण हम सभी महिलाएं बहुत ही परेशान है। यह सारी हकीकत उन्होंने भैरूंदा थाना प्रभारी के समक्ष सुनाई।

वही थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन देते हुए, महिलाओं को समझाइश दी, ओर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की बात कही, वही कहा कि अब महिलाओं को थाने तक आने की जरूरत नहीं है, कभी भी महिलाओं को इस तरह की कोई शिकायत हो मुझे फोन लगाए, मैं खुद गांव में आकर आप लोगों की समस्याएं सुनूंगा।
