अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – दिनांक 18 सितंबर 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर यू के पाण्डेय वन विकास निगम संभागीय प्रबंधक सीहोर के निर्देशन एवं उप संभागीय प्रबंधक सीहोर डी के एस भदोरिया के द्वारा दल का गठन किया गया।

दल में विनोद यादव वनपाल के हमराह प्रमोद घुरे वनपाल एवं अन्य वन अमले द्वारा नादान से सिंहपुर मार्ग की निगरानी हेतु गस्त की जा रही थी। इसी दौरान रात्रि के लगभग 2.20 मिनट पर वाहन आने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही वन अमला तत्काल अलर्ट होकर उक्त वाहन को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वन अमले को देखते ही वाहन चालक वाहन को तेज रफ्तार भगाने लगा, जिसका पीछा ग्राम सिंहपुर के पास तक किया गया। वन विकास निगम से घिरता देखकर मारुति कार चालक सागौन सिल्लिया सहित वाहन को छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

जप्त वाहन एवं वनोपज को डिपो कोसमी लाया गया, मारुति कार MP37-C-0363 से वनोपज 05 नग सागौन की सिल्लिया जप्त की, वही अवैध परिवहन में लिप्त मारुति कार की कीमत 40,000/- रुपए बताई जा रही है, वन विकास निगम द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) “क” एवं मध्य प्रदेश वनोपज (व्यापार विनिमय) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1), 15, 16 के अंतर्गत वन अपराध पंजीबद्ध कर फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है।
