भैरूंदा पुलिस व्दारा बेट्री चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…

02 बड़ी बैट्री, एक जैक सहित 25 हजार का माल किया बरामद…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा

भैरूंदा-दिनांक 28/09/2025 को फरियादी भरत पुरोहित पिता कैलाशचंद पुरोहित उम्र 44 साल निवासी बोरखेडा खुर्द थाना गोपालपुर हाल स्वप्नसीटी भैरुंदा ने रिपोर्ट किया, कि इसका डंफर क्रमांक MP37-GA-1609 दिनांक 19 सितम्बर 2025 को सुबह 08 बजे स्वप्न सिटी कालोनी मे मेरे घर के सामने खडा किया था। दिनांक 27 सितम्बर 2025 को सुबह करीबन 10 बजे मेरे ड्रायवर भीम निहाल ने डंफर की दो एसएफ बेटरी ट्रेक्टर सीरिज 36 कंपनी की बेटरी एवं एक प्रेशर जैक कीमत करीबन 25000/- हजार रुपये किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करना बताया है, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 536/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर, विवेचना मे लिया गया।
वही अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी भेरूंदा द्वारा टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदेही धीरज भल्लावी पिता ओमंप्रकाश भल्लावी जाति गौंड उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 बजरंग कुटी भैरुंदा को हिरासत मे लेकर पूछताछ की, जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए उक्त चोरी गई दो बेट्री व एक जैक चोरी करना स्वीकार किया, जो आरोपी के कब्जे से बरामद कर घटना मेें प्रयुक्त मोटर साइकल कीमत करीबन 75 हजार का माल/मशरुका ज़प्त किया गया।

सराहनीय भूमिका–
प्रआर0 लोकेश रघुवंशी, आरक्षक रविन्द्र मेहर, आरक्षक आनंद गुर्जर, आरक्षक प्रकाश नर्रे की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!