जैविक खाद के नाम पर बेची जा रही थी, राख ओर मिट्टी, कृषि अधिकारी एवं नायब तहसीलदार ने की कार्यवाही…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- बुधनी विधान सभा के भैरूंदा तहसील के ग्राम निमोटा एवं महागाव में कुछ व्यक्तियों द्वारा जैविक खाद के नाम पर किसानों को नकली खाद बेचने की जानकारी प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही भैरूंदा के कृषि अधिकारी वी.एस.राज एवं नायब तहसीलदार मो.अनीस कुरैशी मौके पर पहुंचे, ओर कार्यवाही करते हुए 210 बोरी नकली खाद की जप्त किया।

आपको बता दे की भैरूंदा तहसील के ग्राम निमोटा सरपंच वीरेंद्र सिंह राजपूत ने फोन पर सूचना दी और कहा कि निमोटा निवासी एक व्यक्ति द्वारा जैविक खाद के नाम पर नकली खाद की 40 किलो की बोरी को 1500/-रूपए मूल्य पर किसानों को बेची जा रही है।

जिसमें दो व्यक्ति निवासी नालियाखेड़ी जिला नरसिंहगढ़ एवं शमशाबाद जिला विदिशा निवासी द्वारा उत्तम शक्ति पावर कंपनी के नाम से नकली खाद बेच रहे है। जब अधिकारी द्वारा बोरी खोलकर देखी गई, तो उसमें खाद के नाम पर बारीक कोयला व मिट्टी पाई गई, और आरोपियों के पास लॉट नंबर, निर्माण की तिथि, उर्वरक मानक के पेपर भी नहीं पाए गए। वही गांव वालों ने बताया कि इन्होंने ग्राम महागाव में सालिग्राम नामक गोदाम में 5000/- रूपए माह में किराए पर लेकर रखा है। और गोदाम में लगभग 700 बोरी नकली खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें इन्होंने 500 बोरी के लगभग खाद किसानों को बेचा जा चुका है।

वही अधिकारी द्वारा जब गोदाम में पहुंचकर देखा तो गोदाम मैं खाद की 210 बोरियों पाई गई। जिन्हे जप्त कर गोदाम मालिक के सुपुर्द किया गया है।

वहीं पूरे मामले पर पंचनामा बनाकर प्रकरण को विवेचना मे लेते हुए, एफआईआर के लिए गोपालपुर थाने को भेज दिया गया।
