अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर – अवैध फटाके विक्रय पर आष्टा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक शुक्ला द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध फटाके विक्रय एवं भंडारण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।इन निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी आष्टा गिरीश दुबे के नेतृत्व में सउनि जगदीश धुर्वे, सउनि सुभाष कटारे, प्र. आर. 152 दयाराम चौरे, प्र. आर. 729 महेन्द्र मेवाड़ा, एवं प्र. आर. 110 मनोज वर्मा की टीम द्वारा नगर क्षेत्र में निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान भोपाल नाका स्थित दो किराना व्यापारियों द्वारा बिना लाइसेंस अपनी दुकानों में फटाके बेचते हुए पाए जाने पर विस्फोटक अधिनियम के उल्लंघन पर प्रभावी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान लगभग 02 लाख मूल्य के अवैध फटाके जप्त किए गए। आरोपित व्यापारियों के विरुद्ध थाना आष्टा में अपराध पंजीबद्ध किया गया —
. जावेद पिता शकूर खां पठान, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 18, भोपाल रोड, एप्पल अस्पताल के सामने, आष्टा।
. रफीक खां पिता गफूर खां, उम्र 38 वर्ष, निवासी भोपाल रोड, एप्पल अस्पताल के सामने, आष्टा।
दोनों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की धारा 5, 9(ख)(1)(ख) तथा धारा 288 बी.एन.एस. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
कार्यवाही में सराहनीय भूमिका-
सउनि जगदीश धुर्वे, सउनि सुभाष कटारे, प्र. आर. 152 दयाराम चौरे, प्र. आर. 729 महेन्द्र मेवाड़ा, प्र. आर. 110 मनोज वर्मा।
