थाना भैरूंदा पुलिस द्वारा जुए की फड़ पर मारी रेड, जुआ खेलते हुए 17 जुआरियो को लिया हिरासत मेें…

आरोपीयो से नगदी 1,45,410/- रूपये, ताश के पत्ते व 03 दोपहिया वाहन…
कुल मसरूका 5,25,410/- रुपये का जप्त किया

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर सख्त निगरानी रखी जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

पुलिस कार्यवाही
निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत व एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरूँदा घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गई l गठित टीम द्वारा दिनांक 21.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम डिमावर मे एक मकान में ताश पत्तो पर रुपये से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे कुल 17 आरोपियों को हिरासत मेें लिया गया और वैधानिक कार्यवाही की गईl

नाम पता आरोपीगण-
01.दीपक पिता गणेश मालवीय उम्र 27 वर्ष
02.सुनील पिता गणेश मालवीय उम्र 24 वर्ष
03.शैलेन्द्र पिता संतोष सेन उम्र 25 वर्ष
04.कोशल पिता अनिल यादव उम्र 25 वर्ष
05.आकाश पिता केलाराम यदुवंशी उम्र 22 वर्ष
06.दशरथ उर्फ भुरा पिता गणेशमालवीय उम्र 30 वर्ष
07.कमलेश पिता फूलचंद यादव उम्र 35 वर्ष
08.अजय पिता नर्मदाप्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष
09.विमल पिता जसवंत यादव उम्र 33 वर्ष
10.इमरतलाल पिता बरजोरसिंह यदुवंशी उम्र 55 वर्ष
11.शिवराज पिता जयनारायण सेन उम्र 25 वर्ष
12.नितेश पिता रमेश सेन उम्र 27 वर्ष
13.रोहित पिता नारायणसिंह यादव उम्र 30 वर्ष
14.पदमसिंह पिता ऊधम यदुवंशी उम्र 32 वर्ष
15.जितेन्द्र पिता रामविलाश सेन उम्र 32 वर्ष
16.महेन्द्र पिता तुलसीराम केवट उम्र 42 वर्ष
17.रोहित पिता सुगनचंद सेन उम्र 27 वर्ष निवासीगण ग्राम डिमावर भैरुंदा जुंआ खेलते पाये गए।
मौके से कुछ आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए थे, जिनकी तलाश जारी हैं l उक्त आरोपीगण के कब्जे से नगदी 1,45,410/- रुपये, ताश के पत्ते एवं तीन मोटर साईकिल कुल मसरूका 5,25,410/- रुपये जप्त किया एवं आरोपीगणो के विरूद्द अपराध क्रमांक 571/25 धारा 4,5 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मेें लिया गया ।

सराहनीय भूमिका
प्रआर. धर्मेन्द्रसिंह गुर्जर, प्रआर. दिनेश जाट, आर. प्रकाश नर्रे, आर. मनोक परते, आर. सतेन्द्र, आर. निखिल सुर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!