लोडिंग पिकअप वाहन के पलटने से एक दर्जन के करीब लोग घायल, एक की हालत गंभीर…

लापरवाह सीहोर जिला प्रशासन, खबरें चलाने के बाद भी नही जागा…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – भेरूंदा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम आम्बा कदीम व सुआपानी से इछावर तहसील के बाराखंबा मेले में जाने वाली लोडिंग पिकअप ऑनियंत्रित होकर पलट गई, दो दर्जन के करीब लोग बैठे थे, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, वही एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी घायल लोगो का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाड़कुई में चल रहा है।

   बता दे कि विगत दिनो लगातार लोडिंग वाहन में लोगो को बैठाकर ले जाने के बिडीओ सोशल नेटवर्क वायरल होने पर समाचार पत्रो व सोशल नेटवर्क में खबरों का प्रसारण करने के बाद भी प्रशासन नही जागा जिसका नतीजा यह है कि एक पिकअप पलट गई ओर लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।

प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल –

वही इस घटना के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे है, आखिर इन पिकअप में जिस तरह से यात्रियों को बिठाकर ले जाया जा रहा था। इन पर अंकुश क्यों नहीं लगाया गया।

    एक बड़ा सवाल है, क्या इसके पीछे की कुछ और वजह है जहां एक और लगातार लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा, जहां लोडिंग माल भरने वाली  पिकअप में सवारी ढोने का काम में लिया जा रहा है, नतीजा पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने की वजह से इन लोगों के हौसले और बुलंद हो गए। 

   सुआपानी से बाराखंबा मेले में जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, कई यात्री को चोट आई है। क्या प्रशासन अब भी किसी ओर बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। जो इन ओवरलोड लोडिंग वाहनों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा, एक और जहां राजस्थान में बस हादसे के बाद मध्यप्रदेश प्रशासन सक्रिय हो गया है। 

   तो वहीं सीहोर जिला प्रशासन यहां पर भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। खबरों के प्रसारण व सोशल नेटवर्क वायरल बिडीओ के बाद भैरुंदा पुलिस द्वारा वाहनों को रोककर समझाइए दी गई थी, लेकिन बाबजूद इन लोगों के हौसले और बुलंद हो गए, ओर सामान ढोने के स्थान पर वाहन में यात्रियों को लेजा रहे हैं, इन बुलंद हौसलों का नतीजा अब यहां के ग्रामीण जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!