ऑस्ट्रेलिया की 2 महिला क्रिकेटरों के साथ इंदौर में छेड़छाड़…,

वर्ल्ड कप मैच से पहले सामने आया मामला…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा

महिला वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इंदौर के एक युवक को इसका दोषी ठहराया गया है।

घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड की बताई जा रही है। जब ऑस्ट्रेलिया की दोनों महिला क्रिकेटर कैफे की ओर जा रहीं थी। तबही एक बाइक सवार पीछा करते हुए, तेजी से उनके पास आकर एक महिला क्रिकेटर को गलत तरीके से छू लिया। इस घटना से दोनों खिलाड़ी सहम गईं और उन्होंने तुरंत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क करने का प्रयास किया। इस बीच खिलाड़ियों को असहज देखकर एक कार सवार व्यक्ति आगे आए और उनकी मदद की।

इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के सुरक्षा मैनेजर डैनी सिमंस ने गुरुवार शाम ही एमआईजी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अकील नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया। रोड पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस शिकायत की जांच हुई और आरोपी को छेड़छाड़, गलत तरीके से छूने और पीछा करने का दोषी पाया गया।

इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल नेटवर्क साइड पर एक पोस्ट सांझा की, ओर इंदौर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!