नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं सूची सुधार के लिए दिया गया प्रशिक्षण…
भैरुंदा — भारतीय जनता पार्टी के “विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR)” के अंतर्गत आज नगर के कम्युनिटी हॉल में बूथ प्रभारी एवं बी.एल.ए. की एक बृहद बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी मतदाता सूची संशोधन एवं नए मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र प्रमुखों, मंडल पदाधिकारियों, बूथ प्रभारियों एवं बी.एल.ए. को मतदाता सूची में त्रुटि सुधार, नाम विलोपन, स्थानांतरण तथा नए नाम जोड़ने की समुचित प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए तत्पर रही है, और मतदाता पुनरीक्षण अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया, कि वे अपने-अपने बूथों पर जाकर प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करें।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, चंद्रकांत खंडेलवाल, महेंद्र परिहार, राजेश पंवार, शाहिद पटेल एवं बसंत दूबे, अनुपम गौड, महेंद्र जाट, कपिल खंडेलवाल, दीनबंधु कुशवाह सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों ने यह संकल्प लिया कि नगर का प्रत्येक पात्र नागरिक आगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय रहेंगे।
