अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – नगर परिषद भैरूंदा के नागरिकों को जल भराव की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी। बुधवार को बुधनी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रमाकांत भार्गव के द्वारा शास्त्री कॉलोनी और बस स्टैंड क्षेत्र में 1.5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 485 मीटर लंबे नाले का भूमि पूजन किया गया। यह नाला क्षेत्रवासियों के लिए बारिश के दिनों में होने वाली जल भराव की गंभीर समस्या का स्थाई समाधान करेगा।

वर्षों पुरानी समस्या का समाधान –
शास्त्री कॉलोनी और बस स्टैंड क्षेत्र में हल्की बारिश में भी जल भराव होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए नगर परिषद ने नागरिकों को डेढ़ करोड़ रुपए की यह बड़ी सौगात दी है। भूमि पूजन के बाद विधायक श्री भार्गव ने कहा कि यह परियोजना नगर के विकास और नागरिकों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ये रहे उपस्थित –
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, भैरूंदा मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, विशाल खंडेलवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरपी भावरे सहित नगर परिषद के सभी कर्मचारी और बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
