स्कूल प्रांगण मैं गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को दी चेतावनी…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – दुकानदारों द्वारा स्कूल प्रांगण में गंदगी फैलाने को लेकर लगातार शिकायत आ रही थी, इसके उपरांत आज भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी स्कूल ग्राउंड पहुचकर दुकानदारों को चेतावनी देते हुए, गंदगी फेंकने को लेकर कठोर कार्यवाही करने की बात कही।

बता दे कि भारत सरकार के निर्देश पर स्कूल को तम्बाकू मुक्त करने को लेकर आदेश दिए गए है, जिसके क्रियान्वयन के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में आज ग्राम लाड़कुई पीएमश्री हाई स्कूल प्रांगण से लगी दुकानदारो द्वारा स्कूल प्रांगण मे गंदगी फैलाई जा रही थी, जिसको लेकर कई बार शाला प्राचार्य द्वारा भी समझाइश दी गई, लेकिन दुकानदारो पर इसका कोई असर नही हुआ, इसके उपरांत कुछ आसामाजिक तत्वो द्वारा क्लास रूम मे भी गंदगी फैकने की शिकायत भी छात्राओ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो से की गई।

वही आज थाना प्रभारी घनश्याम दांगी दल-बल के साथ पीएमश्री हाई स्कूल लाड़कुई पहुँचे, ओर स्कूल प्रांगण मे फैली गंदगी को लेकर दुकान के पीछे लगे गेट को बंद रखने को कहा, और सभी दुकानदार को चेतावनी देते हुए, कहा कि सभी दुकान बाले अपने पीछे के गेट बंद रखेगे ओर कोई भी गंदगी स्कूल प्रांगण मे नही फैकेंगा, अगर अब कोई भी गंदगी फैलाता पाया गया तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
