मोबाइल विक्रेता से लोन आईडी बनाने के नाम पर, कि 30,000/- रूपए की धोखाधडी…
धोखाधड़ी कर ओमप्रकाश हुआ लापता – रिषभ साहूॅ
अमित शर्मा लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा– बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भैरूंदा अंतर्गत ग्राम लाड़कुई मे लोन आईडी बनाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत रिषभ साहू द्वारा चौकी लाड़कुई मे लिखित रूप से की, लेकर चौकी लाड़कुई द्वारा को कार्यवाही नही की गई।
वही जानकारी देते हुए लाड़कुई निवासी रिषभ साहू ने बताया कि ग्राम बाबड़ीखेड़ा निवासी ओमप्रकाश बारेला दिनांक 04 नवम्बर 2025 को मेरी मोबाईल की दुकान पर आकर मुझसे बोला कि आपकी लोन की आईडी बना देता हूँ। और मेरे से मोबाईल लिया, इसके बाद मेरे मोबाईल से 30000/-रू० का ऑनलाईन लोन लेकर राशि उसने अपने खाते में ट्रासंफर कर ली। मैने देखा की राशि मेरे खाते मे नही है, तो मेरे द्वारा जब मोबाईल पर सम्पर्क करना चाहा, तो उक्त व्यक्ति का मोबाईल बंद आ रहा है, वही रिषभ ने बनाया कि इस प्रकार की धोकाधड़ी की घटना, ओर भी अन्य चार-पांच लोगो के साथ ओमप्रकाश द्वारा की गई है।
वही उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही को लेकर मेरे द्वारा लाड़कुई चौकी को आवेदन दिए, एक सप्ताह से अधिक समय हो गया। लेकिन लाड़कुई चौकी द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।
