अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित “मुस्कान विशेष अभियान” के अंतर्गत शासकीय जनजाति जूनियर बालक छात्रावास गोपालपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अभियान का उद्देश्य नाबालिक बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी सुनिश्चित करना तथा विद्यालय में छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, बाल विवाह, पाक्सो, साइबर अपराध तथा सामाजिक, दुष्प्रवृत्तिया से बचाव हेतु जागरूक करना है।

बालिकाओं को नाबालिक बच्चों के गुम होने से बचाव, सतर्कता, आत्मरक्षा और जागरूकता के उपाय भी बताएं, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बाल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और गुमशुदा बच्चों को शीघ्र एवं सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना है।

इस संबंध में बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन1098, महिला हेल्पलाइन 1090 नंबर के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल छात्रावास में 50-60 छात्र एंव शिक्षकगण उपस्थित रहे।

