थाना भैरुंदा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का किया पर्दाफाश, लूटेरी दुल्हन और उसकी फर्जी भाभी गिरफ्तार…

घटना के अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी
गैंग शादी के एक सप्ताह मेें बहाने बनाकर रुपया और जेवरात लेकर हो जाती है फरार
आरोपीगण द्वारा अन्य लोगों के साथ भी की गई है, धोखाधड़ी


अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा दिनांक 06/12/2025 को फरियादी रामबाबू गुप्ता पिता स्व. आनन्दी लाल गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी शास्त्री काँलोनी भैरूंदा एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया, कि रानी नामक एक महिला, उसके भैया कृष्णकुमार शर्मा उर्फ मुकेश, भाभी दिव्या, राधा उर्फ राजू बाई व्दारा आवेदक के साले सचिन गुप्ता से रानी की झूठी शादी करा धोखाधङी कर 1,71,000 रूपये लेकर दुल्हन फरार हो गई हैl फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 662/25 धारा 318(4), 61(2) bns का पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया।

अपराध पंजीयन के पश्चात घटना की गंभीरता को देखते हुऐ, सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा आरोपीगण की गिरफ्तारी के निर्देश प्राप्त हुए थे, निर्देशों के पालन मेें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत व एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा लूटेरी दुल्हन रानी प्रजापति पति दीपक कुमार प्रजापति उम्र 32 साल निवासी केके नगर आगरा उत्तरप्रदेश व उसकी सहयोगी दिव्या पति महेन्द्र गंधर्व उम्र 43 साल निवासी माता मंदिर के पास देशवाली मोहल्ला, दोराहा थाना दोराहा जिला सीहोर को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से फरियादी से लिए गए रुपये, मोबाइल फोन, जेवर ज़प्त किए गए। आरोपी दुल्हन रानी और उसकी फर्जी भाभी दिव्या को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भैरुंदा मे पेश किया।
घटना मेें शामिल अन्य सह आरोपियो की तलाश की जा रही है।
वही आरोपी से पूछताछ मेें इस घटना के अलावा अन्य लोगो के साथ भी धोखाधडी करना स्वीकार किया है, जिनके सम्बंध मेें संबधित थानों को सूचना दी जा रही है।

सहयोगी योगदान –
उनि पूजा सिहं राजपूत, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर प्रसाद, प्रधान आरक्षक मीनाक्षी दामले, महिला आरक्षक प्रिती काजले, साइबर सेल सीहोर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!