युवा समाजसेवी राजकुमार पटेल बने, मीणा समाज सेवा संगठन के युवा जिला अध्यक्ष…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत द्वारा युवा समाजसेवी राजकुमार पटेल ग्राम धन्नास को उनके निरंतर सामाजिक सेवा, योगदान और समर्पण को देखते हुए, मीणा समाज सेवा संगठन सीहोर का युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजकुमार पटेल पिछले 15 वर्षों से लगातार सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहकर समाजसेवा के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके सेवा भाव, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए संगठन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया।

इस अवसर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने राजकुमार पटेल का पुष्पमालाओं एवं शुभकामनाओं के साथ अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। जिसमे प्रमुख रूप से हरिसिंह वर्मा, अवध पटेल, रामसिंह पटेल, गोविंद पटेल, रामचंद्र डोवाल, गोविंद मीणा, अमित मीणा, रूपसिंह मीणा, चंदर मीणा, दीपक म्याला, पवन बालोत, भगवत मीणा, अर्जुन मीणा, संतोष पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजजनो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
सभी उपस्थित सामाजिक लोगों ने ने राजकुमार पटेल के नेतृत्व में संगठन के और अधिक सशक्त होने की आशा व्यक्त की तथा समाजहित में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!