सीहोर जिला अस्पताल पर फिर लगे लापरवाही के आरोप, गई नवजात की जान…

सड़क बना श्मशान! नवजात बच्ची का हाईवे पर, किया अंतिम संस्कार…

दिल दहला देने वाला वीडियो हो रहा वायरल…


अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर – जिले में मानवता और स्वास्थ्य व्यवस्था को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जिला अस्पताल से न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए, एक पिता ने अपनी नवजात बच्ची का सड़क किनारे पर ही अंतिम संस्कार कर दिया। यह दिल दहला देने वाला वीडियो 06 जनवरी का बताया जा रहा है, जो सीहोर–इछावर–भैरुंदा मार्ग का है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, भैरूंदा निवासी संतोष जाट की पत्नी ममता जाट को 30 दिसंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 02 जनवरी 2026 की रात 2:22 बजे के करीब महिला ने एक प्री-मैच्योर बालिका को जन्म दिया, जिसका वजन मात्र 900 ग्राम था। गंभीर हालत में नवजात शिशु को एसएनसीयू में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान 05 जनवरी दोपहर 3:30 बजे के करीब उसकी मौत हो गई।

मासूम की मौत के बाद पिता संतोष जाट ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और अमानवीय व्यवहार के आरोप लगाए और अस्पताल के सामने सड़क पर धरना दे दिया। आरोप है कि धरने से उसे जबरन उठा दिया गया, जिसके बाद आक्रोशित पिता ने अपनी बच्ची का हाईवे किनारे पर ही अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!