रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक एवं कुबेरश्वर धाम का स्थल निरीक्षण…

अमित शर्मा, लाड़कुई/ भैरूंदा
सीहोर – आगामी रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियों को लेकर दिनांक 13 जनवरी 2026 को सर्किट हाउस, सीहोर में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक, देहात जोन भोपाल अभय सिंह एवं भोपाल संभाग के आयुक्त संजीव सिंह, राजेश चंदेल पुलिस महानिरीक्षक देहात रेंज द्वारा की गई।

बैठक में कलेक्टर सीहोर बालागुरु, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, जिले के समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण, कुबेरश्वर धाम के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा तथा विठ्ठलेश सेवा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बता दे कि दिनांक 14 फरवरी से 20 फरवरी 2026 तक ग्राम चितावलिया हेमा स्थित कुबेरश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

जिसमें पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं आपातकालीन सेवाएं, पेयजल, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, संचार सुविधा एवं श्रद्धालुओं की मूलभूत आवश्यकताओं पर चर्चा।

निर्देश एवं प्रमुख निर्णय –

यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था

समिति द्वारा धाम के निकट 100 एकड़ भूमि वाहन पार्किंग हेतु उपलब्ध कराई जाएगी।
बसों की पार्किंग हेतु हाईवे किनारे 5 एकड़ भूमि पृथक से आरक्षित की जाएगी।
समिति द्वारा बताए गए एनजीओ के पदाधिकारियों एवं वालंटियर्स के नाम एवं नंबर उपलब्ध कराकर उनके कार्यों पर पुलिस प्रशासन द्वारा समुचित मार्गदर्शन दिया जाए।
अमलाहा कट प्वाइंट मेन रोड से किए जाने वाले डायवर्जन मार्ग का अतिक्रमण हटाकर मार्ग चौड़ीकरण शीघ्र पूर्ण किया जाए।
वाहनों की निर्बाध आवाजाही हेतु वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण एवं पार्किंग स्थलों की पूर्व तैयारी की जाए।

भीड़ प्रबंधन

प्रवेश एवं निकास मार्गों पर बैरिकेडिंग, वालंटियर्स की तैनाती एवं सीसीटीवी से निगरानी।
स्थायी एवं अस्थायी संकेतकों की व्यवस्था।
वॉच टावरों की स्थापना।
पुलिस/प्रशासनिक कंट्रोल रूम की स्थापना।
खोया-पाया केंद्र एवं पुलिस सहायता केंद्रों की स्थापना।
शिला स्थल की समुचित वेरीकेटिंग।

स्वास्थ्य एवं आपातकालीन सेवाएं

प्राथमिक उपचार केंद्र, एम्बुलेंस की उपलब्धता एवं मेडिकल टीम की तैनाती।
धाम परिसर में स्थापित चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भ्रमण कर उपलब्ध सेवाओं का सत्यापन।

पेयजल, स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था

अस्थायी जल स्रोत, शौचालय, सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी एवं रात्रिकालीन रोशनी की समुचित व्यवस्था।
श्रद्धालुओं हेतु स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता।
इस कार्य हेतु पर्याप्त वालंटियर्स की तैनाती।

सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र

श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन हेतु सूचना केंद्र एवं उद्घोषणाओं की व्यवस्था।

पुलिस कंट्रोल रूम एवं सूचना संप्रेषण

सुरक्षा हेतु उपयुक्त स्थान पर पुलिस कंट्रोल रूम की स्थापना, जहां से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी एवं समन्वय किया जाएगा।
दिशा-निर्देश एवं सतर्कता हेतु बैनर, पोस्टर एवं संकेतक बोर्ड प्रमुख स्थलों पर लगाए जाएंगे।

कथा पंडाल व्यवस्था

कथा पंडाल में अग्नि सुरक्षा उपकरण एवं आपातकालीन निकास की व्यवस्था।
आकस्मिकता को ध्यान में रखते हुए अस्थायी गैंगवे का निर्माण।

भोजनशाला व्यवस्था

भोजन वितरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं अनुशासित रखने हेतु वालंटियर्स की तैनाती।
भोजन/प्रसादी वितरण हेतु 03 कतारों का निर्माण।
भोजन पंडाल के पास मेडिकल टीम की तैनाती।
श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भोजन की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच।

धाम परिसर में विशेष कॉरिडोर की स्थापना

पुलिस प्रशासन द्वारा प्रस्तावित विशेष कॉरिडोर की स्थापना पर सहमति।
श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम होगा।
इस कॉरिडोर से बल, वालंटियर्स एवं आपातकालीन सेवाएं धाम के प्रत्येक हिस्से तक पहुंच सकेंगी।

संचार व्यवस्था

मोबाइल नेटवर्क हेतु अतिरिक्त क्षमता के लिए टावर की व्यवस्था।
डेडिकेटेड लाइन एवं पर्याप्त इंटरनेट सुविधा।

रुद्राक्ष वितरण बंद रखने का निर्णय

विठ्ठलेश सेवा समिति द्वारा 15 जनवरी से 15 मार्च 2026 तक रुद्राक्ष वितरण पूर्णतः बंद रखा जाएगा।
इस संबंध में समिति द्वारा लिखित पत्र प्रस्तुत किया गया।

बैठक के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक, देहात जोन, भोपाल अभय सिंह एवं संभागीय आयुक्त संजीव सिंह ने कुबेरश्वर धाम का स्थल निरीक्षण कर वर्तमान व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान समिति एवं अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!