भेरूंदा- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाने में लंबित गिरफ़्तारी व स्थायी वारंटो की तामीली हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग जी एवं अनु अधिकारी पुलिस भेरुन्दा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेरुन्दा गिरीश दुबे द्वारा प्र आर दिनेश जाट ,प्र आर धर्मेन्द्र गुर्जर, आर पुष्पेंद्र जाट, आर योगेश कटारे, आर संदीप चौधरी, महिला आर प्रीति की टीम गठित की जाकर रात्रि गस्त 12 बजे से 05 बजे के मध्य देहात व क़स्बा भेरुन्दा में पृथक -पृथक स्थानों से 01 गिरफ़्तारी वारंट एवं 13 स्थायी वारंट तामील करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त वारंटी मारपीट, चेक बाउंस, एक्सीडेंट, अडीबाज़ी के अपराध में लम्बे समय से फरार थे।
गिरफ्तार वारंटी बालकृष्ण सेन पिता शिवप्रसाद सेन निवासी ग्राम रिठबाद के 02 एवं बलवान सिंह पिता सूरज सिंह निवासी ग्राम रिचाड़िया के 02 स्थायी वारंट लंबित थे बलवान के ऊपर 2000/- हजार ईनाम की उद्घोषणा भी पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा की गयी थी।
स्थायी वारंटी के नाम, पता –
बालकृष्ण सेन पिता शिव प्रसाद सेन ग्राम रिठबाड़, मदन सिंह केवट पिता मोहन केवट ग्राम सीलकंठ, मोहन केवट पिता देवलाल केवट ग्राम सीलकंठ, शोभाराम पिता चंपालाल उइके ग्राम सीलकंठ, कमलपिता बाबूलाल बंजारा ग्राम रिठबाड़, उमराव सिंह पिता भागीरथ बंजारा ग्राम रिठबाड़, सीताराम वर्मा पिता हेमराज वर्मा ग्राम नीलकंठ, बलवान सिंह पिता सूरज सिंह निवासी रिछड़िया थाना रेहटी, माखन सिंह पिता शिवनारायण मीणा ग्राम रिठबाड़, मोहन मीणा पिता शिवनारायण मीणा ग्राम रिठबाड़, गोलू दीपक पिता जगदीश यादव ग्राम अतरालिया
गिरफ़्तारी वारंट –
1) डब्लू पिता हरिप्रसाद बरखने ग्राम सीलकंठ
सराहनीय कार्य –
आर दिनेश जाट, प्र आर धर्मेन्द्र गुर्जर, आर पुष्पेंद्र जाट, आर योगेश कटारे, आर संदीप चौधरी, महिला आर प्रीति का विशेष योगदान रहा।