भैरूंदा- कांग्रेस जिला संयोजक अनारसिंह सूर्यवंशी द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को बुधनी के भेरुंदा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाड़कुई मे पदस्थ डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य केंद्र की सामग्री बेचने व अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह होने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन मे उल्लेख किया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर प्रदीप जायसवाल द्वारा नियम विरुद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सामग्री बेची गई, व अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह है जिसके चलते विगत दिनों एक 20 दिन की बच्ची की जान चली गई।
वही ज्ञापन में चेतावनी देते हुए अनारसिंह सूर्यवंशी ने कहा कि इस संबंध में कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
