भेरूंदा- पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को फरारी बदमाश, स्थायी व गिरफ्तार वारंटो की तामील हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग जी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक कपूर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भेरुन्दा गिरीश दुबे द्वारा उप निरी हरिसिंह परमार, प्र आर महेन्द्र, आर रीतेश, आर पवन जाट की टीम गठित द्वारा फरार आरोपी अजय बारेला पिता रत्नलाल बारेला निवासी ग्राम भिलाई के द्वारा वर्ष 2018 मे नाबालिक किशोरी को बहला, फुसलाकर अपहरण करने व दुराचार के अपराध मे 06 वर्षो से फरार था।
जिसे ग्राम भिलाई आने की सूचना पर गठित टीम द्वारा दविश देकर गिरफ्तार कर भेरुन्दा न्यायालय पेश किया गया, वही माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी कर जेल भेजा गया।
वही पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा फरार आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु 5000/- हजार के ईनाम की उद्घोषणा भी की गयी थी।
विशेष भूमिका –
उप निरी हरिसिंह परमार, प्र आर महेन्द्र, आर रीतेश, आर पवन जाट का सराहनीय कार्य रहा।