भैरूंदा- नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाड़कुई मे ग्रामीणो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण मे जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाॅक्टर एवं नर्स को हटाने की बात कही।
गौरतलब है कि विगत दिनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाड़कुई मे पदस्थ डॉक्टर प्रदीप जायसवाल द्वारा स्वास्थ्य केंद्र की सामग्री बेचने का मामला सामने आया था तो वही एक आदिवासी नवजात 20 दिन की बालिका को समय पर इलाज ना मिलने के कारण मौत हो गई, फिर लाड़कुई स्वास्थ्य केंद्र से ताजा मामला सामने आया जिसमे ग्राम झाली निवासी 21 वर्षीय नेहा की प्रसव के दौरान नर्स की लापरवाही से महिला की मौत हो गई, वही गुस्साएं ग्रामीणो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाड़कुई पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए लापरवाह डॉक्टर व नर्स को हटाने की मांग की।
वही सूचना मिलने के बार नायब तहसीलदार संदीप गौर व लाड़कुई चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे ओर महिला के परिजनों से चर्चा की, वही ग्रामीणो द्वारा नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्यवाही की मांग की तथा चेतावनी देते हुए कहा कि पाॅच दिवस मे कार्यवाही नही की तो उग्र आंदोलन व चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी तमाम जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।