भैरूंदा पुलिस ने गाँजा के साथ चार आरोपी को पकड़ा, करीब डेढ़ लाख का गांजा बरामद…

भैरूंदा– पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले आरोपियों को पकड़ा है, पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देकर तकरीबन डेढ़ लाख का गाँजा बरामद किया है और चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, उक्त आरोपियों के पास से पुलिस ने एक ईओन कार को भी जब्त किया है।

वही भैरूंदा थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि ग्राम गुलरपुरा से अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने खरीदने वाले रामनिवास मीणा के घर पर दबिश दी गई, जहां घर के अंदर बैठे चार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिनको पुलिस बल की मदद से घेराबंदी करके पकडा लिया, घर की तलाशी लेने पर 03 पालिथीन के पैकेट में 09 किलो गाँजा बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए है व आरोपियों के कब्जे से एक हुंडई इओन कार क्रमांक MP05-CA-2649 को भी जब्त किया गया।

पुलिस ने उक्त आरोपी रामनिवास मीणा पिता सीताराम मीणा ग्राम गुलरपुरा, अनिल पचौरी पिता धनीराम पचौरी ग्राम पीलीकरार, निहाल मालवीय पिता रामेश्वर मालवीय जाति धोबी निवासी ग्राम पीलीकरार, नीलेश पिता हरिसिहं पखरवाल जाति गौड निवासी ग्राम पीलीकरार को पकड़ा गया, आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया, उक्त आरोपियों से पुलिस मामले में लिप्त अन्य आऱोपियों के बारे में व मादक पदार्थ के लाने खरीदने बाबत् पूछताछ की जा रही है ।

डेढ़ लाख का गाँजा बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!