
प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में अब से निजी दो और चार पहिया वाहन मंदिर तक नहीं जा सकेंगे मंदिर परिसर में देवी लोक का निर्माण होने के कारण नवरात्र सहित आगामी आदेश के लिए वाहनों को उपर पहाड़ी पर जाने में प्रतिबंध लगा दिया गया है।
श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने के लिए मंदिर समिति ने 100 टैक्सियां की व्यवस्था की है जो 60 रुपए प्रत्येक श्रद्धालु से मंदिर तक आने-जाने का किराया लिया जाएगा। वहीं नीचे पार्किंग में श्रद्धालुओं के वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए प्रवेश द्वार के पास ही व्यवस्था की गई है।
आपको बता दें नवरात्र पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु देवी धाम सलकनपुर में दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है।
