
सीहोर जिले के भेरुंदा मे समस्त कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मण्डी बोर्ड भोपाल के आव्हान पर आज दिनॉक 16 सितम्बर2023 दिन शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदनसिंह रघुवंशी को मण्डी कर्मचारियो द्वारा ज्ञापन सौपा गया।
जिसमें उल्लेख किया कि मण्डी समिति एवं मण्डी बोर्ड के विगत 03 वर्षो से लंबित मांगो पर उचित कार्यवाही नही किये जाने पर दिनांक 16 सितम्बर2023 से समस्त अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर आंदोलन का शंखनाद किया गया, तथा दिनांक 18 सितम्बर2023 दिन सोमवार से लंबित मांगो पर उचित कार्यवाही क्रियान्वयन होने तक मण्डी के सभी अधिकारी/कर्मचारी हडताल पर रहेगे।
