आज बुधनी के भेरुंदा मे जिला युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाया गया।
वही युवा कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की जब से देश एवं प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तबसे युवा बेरोजगार है, और मोदी जी ने 02 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, लेकिन उन युवाओं को आज तक कोई रोजगार नहीं दिया गया है इसलिए बेरोजगार युवाओं ने मोदी जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाया।
वही कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मान सिंह राठौड़, राष्ट्रीय समन्वयक अर्णव कंबोज जी, जिला युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी सूर्यांश बैरागी, जिला युवा कांग्रेस सीहोर के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, जिला महामंत्री संजय पटेल ब्लॉक अध्यक्ष संजय हवेली, ब्लॉक अध्यक्ष लाडकुई राजकुमार पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष गोपालपुर अभय राजपूत, बरिष्ठ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह थारोल, नारयण चौधरी, सूरत मकावना, भारत यात्री अजय पटेल, संतोष कक्का, नितेश पेठारी पार्षद, करण जाट, चंदर मीना, लल्ला मंसूरी, नरेंद्र यादव सेठी, राधेश्याम थारोल, जगदीश राजपुत, मनोज यादव, अभिषेक पटेल, संदीप जाट, मोहित पंवार, रितेश यादव, सोनू मुकाती, दीपक पटेल, पवित्र वैष्णव, कपिल खोजा, कपिल शर्मा, राजाराम मीना, किशोर शर्मा, विकास शर्मा, विट्टू पंवार, दुर्गेश पंवार, अरवाज खान, राहुल कुशवाह, सुरेश कुशबाह, भगवान कुशवाह, आयुष राठौर, महेंद्र तवर, अभिषेक जाटव, दिवाकर भाटी, अभिषेक शर्मा, शिवम यादव, संजय मालवीय, मन पटेल, गणेश मीना, उपेंद्र कुशवाह एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे!