रेहटी नगर परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चलाया स्वच्छता अभियान…

रेहटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है। इस दौरान रेहटी नगर परिषद द्वारा नगर में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम केे तहत स्वच्छता अभियान चलाकर इस पखवाड़े की शुरूआत की। इस अभियान में इंडियन स्वच्छता लीग टीम रेहटी रेंजर्स, पहल सामाजिक विकास संस्था ने भी सहभागिता की।

अभियान की शुरूआत रेहटी नगर के पुराने बस पर नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामगोपाल टेलर, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदगण, प्रभारी सीएमओे दिलीप गुप्ता की उपस्थिति में महात्मा गांधी केे चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

इस दौरान कुसुम शिवनंदन ठाकुर, पार्वती ओमप्रकाश माहेश्वरी, कैलाश भिलाला, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी बलराम कुशवाहा, निकाय सफ़ाई प्रभारी जीवन सिंह चौहान, सफाई दरोगा धर्मेंद्र मारोठिया, मोनू मारोठिया सहित सफ़ाई मित्र भी मौजूद रहे। इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, प्रभारी सीएमओ दिलीप गुप्ता सहित अन्य पार्षदगणों ने नगरवासियोें से भी अपील की है कि वे भी इस स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हिस्सा बने और रेहटी नगर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाने में अपना अमूल्य सहयोेग एवं समय दें, ताकि रेहटी नगर भी देश-प्रदेश के नक्शेे पर स्वच्छता में नंबर एक पर नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!