
बुदनी के लाड़कुई वन परीक्षेत्र द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए, वन विभाग ने दो अलग-अलग स्थानों से 81 नग सागौन की सिल्लिया बरामद की, साथ ही एक वाहन भी जप्त किया है।
मुखबिर की सूचना के बाद वन परीक्षेत्र लाड़कुई के रेंजर सर्जन जाधव के द्वारा एक टीम गठित की गई, वही टीम द्वारा गस्ती के दौरान रात्रि करीब 3:00 ग्राम सनकोटा जोड़ पर सनकोटा से मुख्य मार्ग की ओर आते हुए एक वाहन को देखा, घेराबन्दी कर पकड़ा, वाहन की तलाशी लेने पर 62 नग सागोन की सिल्लिया जप्त की गई, वही वनोपज की कीमत 1 लाख 24 हजार 606 रुपए तथा वाहन की कीमत 10 लाख बताई जा रही है।
वही वन विभाग लाड़कुई द्वारा एक अन्य कार्यवाही में लाड़कुई वन क्षेत्र के ग्राम सुनेड के बाहर नाले से 19 नग सागौन की सिल्लिया जप्त की, जिसकी कीमत 33 हजार 800 रुपए है वही विभाग द्वारा उक्त आरोपी की तलाशी की जा रही है।
