कलेक्टर-एसपी ने नोनीखेड़ी काजी में 12 ग्रामीणो का कराया रेस्क्यू…

जिले मे हो रही लगातार बारिश के कारण श्यामपुर के ग्राम नोनीखेड़ी काजी में नदी का पानी घर तक पहुंचने पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावित तीन परिवारों के 12 लोगो का रेस्क्यू किया गया।

जलभराव की सूचना‍ मिलने पर कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी मयंक अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित घरों से परिजनों का रेस्क्यू कराया। रेस्क्यू ऑपरेशन एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड की टीम द्वारा किया गया।

इस दौरान पीसी अशोक पाटीदार, होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट सुश्री नीमलड़ी लड़िया, एएसआई चन्देरिया सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!