
मुख्यमंत्री श्री चौहान भैरूंदा में सीप अंबर सिंचाई परियोजना कॉम्प्लेक्स फेस-2 का करेंगे भूमिपूजन…
77 करोड़ रूपए की लागत से बनी नीलकंठ पेयजल परियोजना का होगा शुभारंभ…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 23 सितम्बर को बुधनी के भैरून्दा तहसील अंतर्गत ग्राम मंडी पहुंचेंगे जहाॅ स्थानीय कार्यक्रम मे सामिल होंगे।

तो वही 312 करोड़ 45 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान 232 करोड़ 49 लाख रूपए के कार्यों का भूमि पूजन तथा 79 करोड़ 96 लाख रूपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
इन कार्यों का होगा भूमि पूजन…
मुख्यमंत्री श्री चौहान भैरून्दा में 190 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्प्लेक्स फेस-2 का भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना के पूर्ण होने से 26 ग्रामों की 13 हजार 457 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस परियोजना में नर्मदा नदी से पम्प हाऊस के माध्यम से पानी लिफ्ट कर प्रेशेराइज्ड पाइप प्रणाली और स्काडा तकनीकी द्वारा सिंचाई की जा सकेगी। इसके साथ ही 11 करोड़ 92 लाख की लागत से ग्राम टिगाली (त्रिवेणी संगम) में घाट, रिटेनिंग वॉल एवं एप्रोच रोड़ निर्माण कार्य, 11 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से सातदेव घाट एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, चार करोड़ 3 लाख रूपए की लागत से मण्डी में घाट एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, 2 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से खडगाँव बेराज, 2 करोड़ 76 लाख रूपए की लागत से सोयत बेराज, 2 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत से रेमलबाबा बेराज, 2 करोड़ 47 लाख रूपए की लागत से आगरा 2 बेराज, दो करोड़ 9 लाख 60 हजार रूपए की लागत से सीलकंठ मेन रोड से मुक्तिधाम तक मार्ग निर्माण तथा 2 करोड़ 06 लाख रूपए की लागत से सतराना बेराज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण…
मुख्यमंत्री श्री चौहान भैरून्दा में 77 करोड़ 59 लाख की लागत से नीलकंठ पेयजल परियोजना से पेयजल प्रदाय का शुभारम्भ करेंगे। इस परियोजना में मंडी के समीप नर्मदा नदी के किनारे इंटेकवेल से जल ग्रहण कर, सौंठिया में निर्मित जल शोधन संयंत्र में जल शुद्धिकरण उपरांत कुल 26 आर.सी.सी. उच्चस्तरीय टंकियों के माध्यम से भेरूंदा विकासखण्ड के 44 ग्रामों के लगभग 6374 घरेलू नल कनेक्शनों के द्वारा लगभग 39,608 जनसंख्या को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान एक करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से नीलकंठ में घाट निर्माण कार्य तथा 81 लाख रूपए की लागत से मण्डी में घाट निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।
