डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की न्याय यात्रा पहुंची सलकनपुर माॅ के दरबार, माॅ विजयासन से की कामना…

डिप्टी कलेक्टर बैतूल निशा बाँगरे का त्याग पत्र स्वीकार करवाने हेतु आमला बैतूल से मुख्यमंत्री निवास भोपाल 335 किलोमीटर की पैदल यात्रा आमला से निकली जा रही है जो की सेकड़ो पदयात्रियों के साथ सलकनपुर पहुंची, जहाँ क्षेत्र के हजारों लोगो ने डिप्टी कलेक्टर निशा बाँगरे का हार् फूल मालाओ से स्वागत किया।

तत्पश्चात निशा बाँगरे का काफिला पहाड़ी पर स्थित माँ विजयसन के धाम पंहुचा जहाँ माँ विजयासन की विधि विधान से पूजा अर्चना कर की कामना करते हुए डिप्टी कलेक्टर के पद से मेरे द्वारा शासन को त्याग पत्र दिया गया है।

जिसे स्वीकार अभी तक नहीं किया गया है मेने माँ विजयासन से कामना की है की राज्य शासन और मुख्यमंत्री तत्काल मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। ताकि मे महिला सशक्ति करण के साथ ही पिछड़े दलित और आदिवासियों के उत्थान के लिए आमला से आगामी विधानसभा का चुनाव लड़कर जनता के हित मे विधानसभा तक लोगो की आवाज को बुलंद कर सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!