
डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, घटना मे एक मौत…
एक डंपर ने भाई की आंखों के सामने अपनी बहन की जान ले ली। दोनों भाई-बहन स्कूटी पर सवार थे, इसी दौरान इछावर मार्ग पर इंदौर नाके के नजदीक युवती डंपर की चपेट में आ गई, जिससे घटना स्थल पर ही युवती की मौत हो गई। घटना गुरूवार को करीब 11.30 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
कोतवाली थाना प्रभारी विकास खींची ने बताया कि गुरूवार को भाई-बहन स्कूटी पर जा रहे थे। बहन का पेपर था तो भाई उसे स्कूटी से लेकर गया था, तभी इंदौर नाके के पास पीछे से आ रहे डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी पर बैठी 14 वर्षीय युवती गिर गई एवं डंपर की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक विनय मालवीय पूरी तरह स्वस्थ्य है।
