ग्राम लाड़कुई मे आयुष्मान भवः अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन…

विशेषज्ञ डॉक्टर रहे मौजूद, मरीजों की जांचकर दी दवाई, परामर्श रहा निःशुल्क

आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत भैरूंदा के ग्राम लाड़कुई में विशाल आयुष्मान मेला एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, स्वास्थ्य शिविर में सीहोर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  
      कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर के पधारे डॉक्टर का भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी वक्ताओ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए व भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे मे बताया।
       दरअसल आयुष्मान भवः अभियान के तहत विशाल निःशुल्क आयुष्मान मेला एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वही भैरूंदा क्षेत्र के ग्राम लाड़कुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया।
     जिसमें सीहोर से आए विशेषज्ञ डॉक्टर पहुंचे जिसमें हड्डी रोग, स्त्री रोग, छाती एवं सांस रोग, एम.डी मेडिसीन, हृदय रोग, नाक, कान, गला रोग, जर्नल सर्जरी, नेत्र रोग, दंत रोग, शिशु रोग विशेषज्ञों की टीम ने सभी पंजीयन करने वाले मरीज का निशुल्क उपचार किया।

स्वास्थ्य शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ सेवाएं-
1 हड्डी रोग विशेषज्ञ, 2 स्त्री रोग विशेषज्ञ, 3 एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ, 4 हृदय रोग विशेषज्ञ, 5 नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, 6 जनरल सर्जरी विशेषज्ञ, 7 दंत रोग विशेषज्ञ, 8 शिशु रोग विशेषज्ञ, 9 छाती एवं सांस रोग विशेषज्ञ, 10 नेत्र रोग विशेषज्ञ रहे।

इतनो का किया उपचार-
     स्वास्थ्य शिविर मे बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे ओर स्वस्थ्य लाभ लिया जिसमे ओ.पी.डी.1059, आभा आई.डी – 118, आयुष्मान – 118, एक्सरे – 69, ब्लड टेस्ट – 171, स्त्री रोगी – 97, शिशु रोगी – 62, नाक, कान, गला रोगी – 70, मेडिसिन – 193, हड्डी रोगी – 111, सर्जरी – 83, नेत्र रोगी – 84 मरीज रहे।

यह रहे मौजूद-
      इस दौरान ग्राम सरपंच स्वरूप सिंह बनवारी, सुरेश महेश्वरी, पूर्व जनपद सदस्य अखलाक खाॅ, सुरेश यादव, भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ युवा मोर्चा के पदाधिकारी अनिरुद्ध मीना, नारायण सिंह, दीपक राठौर, निलेश दरवार, स्वास्थ्य विभाग से डीएचओ डॉ.अंकित चाण्डक , सीबीएमओ डाॅ.मनीष सारास्वत, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. महेश पांडेय के साथ समस्त स्टाफ व ग्रामीण जन महिला पुरुष मौजूद रहे।

टच किया क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!