
लगभग 900 किलो महुआ लहान किया नष्ट...
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है, कि आगामी विधान सभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कार्यवाही मे गति लाते हुए अवैध शराब रखने वालो एवम बनाने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावें।
इसी के तारतम्य मे थाना बुधनी पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र बुदनी के ग्राम जर्रापुर में दबिश दी गई, जहा से अवैध शराब के कुल 04 प्रकरण बनाकर करीब लगभग 110 लीटर अवैध शराब जप्त कर लगभग 900 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध थाना बुधनी पर प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुधनी चैन सिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक दीपक शर्मा, सउनि अशोक दुबे, प्र.आर लोकेश रघुवंशी, आर. सोनू चौहान, आर. हर्षित, महिला आर. पूजा, दीपिका का विशेष योगदान रहा।
