
मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों की घोषण की है। मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर एक साथ ही वोटिंग होगी, चुनाव आयोग ने एमपी में वोटिंग के लिए 17 नवंबर का दिन तय किया है।
वही चुनाव की तारीख एलान होते हुए, बुधनी के नगर परिषद भैरूंदा द्वारा शासकीय स्थानों व विद्युत पोल पर लगे राजनीति बेनर पोस्टर को हटाने का काम शुरू किया। नगर के मुख्य इंदौर-भोपाल मार्ग से नगर परिषद के कर्मचारियों ने राजनीतिक बेनर पोस्टर हटाएं।
