
नवरात्री में विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सलकनपुर आते हैं। विजयासन धाम सलकनपुर में 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्री पर्व के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सलकनपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सलकनपुर में की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और सभी व्यवस्थाएं समय पूर्व पूरी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री सिंह ने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और सुविधाजनक ढंग से श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई तथा पर्याप्त बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सों की ड्यूटी लगाने तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन तथा निर्गम की बेहतर व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्युटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी वाहनों का मंदिर परिसर तक प्रतिबंध होने के कारण बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान सुनिश्चित करें, ताकि वाहनों के कारण यातायात बाधित न हो। बैठक के पश्चात उन्होंने सलकनपुर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय, सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, एएसपी श्री गीतेश गर्ग, एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल, जनपद सीईओ श्री देवेश सराठे, नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सलकनपुर मंदिर परिसर तक निजी वाहन प्रतिबंधित-
सलकनपुर में चल रहे देवीलोक के निर्माण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए 14 सितम्बर से निजी वाहनो के मंदिर परिसर तक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अधिकृत टैक्सी वाहन चलाए गए है, जिससे श्रद्धालु मंदिर तक आ-जा सकेंगे। निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालु नीचे बनाई गई पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करेंगे और अधिकृत टैक्सी वाहन से मंदिर तक आ-जा सकेंगे।
