
बरखेड़ा हासन निवासी श्रीमती समीना बी को कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी से एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। समीना बी को एक लाख रूपए का चैक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान किया गया।
उल्लेखनी है कि श्रीमती समीना बी के साथ उसके देवार द्वारा मतदान को लेकर मारपीट की थी, जिससे समीना को चोट पहुंची है। समीना की शिकायत पर अहमदपुर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है।
