
जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने उप मुख्यमंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर…
मध्यप्रदेश मे लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने एमपी के लिए अपने नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है, आज भोपाल भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगी।
बैठक में डाॅ.मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनाए गए। सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया।
ये एक चौंकाने वाला नाम सामने आया है और इनके नाम पर पहले किसी तरह की चर्चा सुनने को भी नहीं मिली थी। लेकिन आज बीजेपी डाॅ.मोहन यादव पर भरोसा जताया है और प्रदेश की कमान उन्हें सौंपी है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री बनाए गए है। वही नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।
बता दें कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने बीजेपी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को एमपी का पर्यवेक्षक बनाया था और आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया।
