NewsMirchii- प्रदेश के साथ ही जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है। यह यात्रा 17 दिसम्बर को जिले की अनेक ग्राम पंचायतों से निकाली गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जा रहा है। इस दौरान स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ भी दिया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा 17 दिसम्बर को भैरून्दा जनपद की ग्राम पंचायत महागांव कदीम में निकाली गई। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। भैरून्दा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में एसडीएम एमएस रघुवंशी, जनपद सीईओ प्रबल अजारिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।