
NewsMirchii- वन परीक्षेत्र लाड़कुई अंतर्गत रात्रि गस्ती के दौरान वन अमले द्वारा 18 नग सागौन की सिल्लिया जप्त की, जिसका मूल्य 28476/- रूपए एवं तीन मोटरसाइकिल जिसकी कीमत 38500/- रूपए का राजस्व वसूला गया। तो वही आरोपीगण भागने में सफल हो गए।
वही जानकारी के अनुसार लाड़कुई वन परीक्षेत्र अंतर्गत वन अमले को गस्ती के दौरान ग्राम हाथीघाट से खत्याखेड़ी मार्ग पर रात्रि 04 बजे के करीब तीन मोटरसाइकिल आता देख रोकने का प्रयास किया लेकिन बाईक चालक मौका देकर बाईक व सागौन की सिल्लिया छोड़ भाग निकले। वही वन उपज सहित मोटरसाइकिल लाड़कुई वन परीक्षेत्र मे लाया गया।
वही कार्यवाही में रेंजर प्रकाश उइके, वनपाल अशोक सोलंकी, वनपाल शरद रंजन एवं वन रक्षक अमर सिंह रावत, अरुण पेठारी, यशवंत गोयल, सुरक्षा प्रतिनिधि अर्जुन यादव, चंपालाल यादव का योगदान मुख्य रूप से रहा।
