
NewsMirchii- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में निर्माण अधीन है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 में होना है, जिसको लेकर पूरे भारतवर्ष में एक उत्सव के रूप में माया मनाया जा रहा है। इसके फल स्वरुप आज ग्राम बोरखेड़ा कला में अयोध्या से आए भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण हेतु पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत किया। जिसमें ग्राम बोरखेड़ा के हनुमान मंदिर से कलश यात्रा के रूप में एक चल समारोह निकल गया, जो श्रीराम मंदिर पहुंचा, जहा अयोध्या से आए अक्षत कलश की पूजा अर्चना की गई।
आपको बता दें कि पूजा के उपरांत ग्राम वासियों को अक्षत वितरित किए गए, जिसका पूरा आयोजन विश्व हिंदू परिषद व आर एस एस के सानिध्य में ग्राम वासियों के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजू जाट, नगरअध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा, विश्वास जी एवं ग्राम बोरखेड़ा कला के समस्त वरिष्ठजन एवं मातृशक्ति मौजूद रही।
