
NewsMirchii- प्रशासन के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश मे जहा राउडीस्पीकर व डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिससे डीजे संचालको मे काफी आक्रोश है, जिसको लेकर डीजे एसोसियन भैरूंदा एक रेली के रूप मे तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापने मे उल्लेख किया गया की डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंधित लगाया गया है, कहा कि डीजे हमारा व्यवसाय होने के साथ ही हमारी अजिविका का भी साधन है यह यदि पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है तो डीजे व्यवसाय पर कई परिवार आश्रित रहते हैं वह बैरोजगार हो जाएंगे, हमने अपने जीवन की पूरी जमा पूँजी इस व्यवसाय में लगा चुके है। सीजन के प्रारंभ में ही प्रशासन द्वारा इस प्रकार का निर्णय लेने से हमारे परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो जायेगी, हम लोगों ने लोन (कर्ज) लेकर किश्तों पर इस व्यवसाय को शुरू किया है किन्तु डीजे प्रतिबंधित होने से हम अपना कर्जा भी नही चुका पायेगें।
वही कहा कि इस प्रकार के निर्णय पर पुनः विचार कर संसोधित किया जावे, ओर प्रतिबंध को हटाया जावे, जिससे की हम अपना व्यवसाय कर परिवार का पालन पोषण व बैंक से लियें कर्ज को चुका सके।
