
NewsMirchii- भेरूंदा में पुलिस प्रशासन द्वारा आज स्कूल बसो की चेकिंग अभियान चलाया गया। जाॅच के दौरान जहाॅ स्कूल बस संचालकों को समझाइए दी गई, ओर कहा कि अगर प्रशासन की गाइड लाइन का पालन नही किया गया तो स्कूल बस संचालक को पर कार्यवाही की बात कही।
बता दे कि कुछ दिन पूर्व जिल सीहोर के श्यामपुर एवं भेरुंदा में स्कूल वैन में हुए बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर भेरुंदा पुलिस ने स्कूल वाहन में मासूमों के साथ हो रही है लगातार छेड़छाड़ और बलात्कार की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने आज थाने के सामने स्कूल वाहनो की चेकिंग की साथ ही बसों में कैमरा, जीपीएस सिस्टम व वाहन का फिटनेस एवम बीमा की जांच की गई।

वही थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया गया कि हमारे द्वारा स्कूल वाहनो की चेकिंग की गई, तो वही समझाइए भी दी गई, कि अगर प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल वाहनो का संचालन नही किया गया तो कार्यवाही की जाएगी।
