NewsMirchii- मध्य प्रदेश में मोहन सरकार का पहला मंत्री मंडल का गठन हो गया है जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला राजभवन में मौजूद रहे, साथ ही आपको बता दे कि 10 पूर्व मंत्रियों को मोहन सरकार में जगह नहीं मिली।
कैबिनट मंत्री पद के लिए कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, सुश्री निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर, संपतिया उईके ने शपथ ली।
वही कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
वही 10 पूर्व मंत्रियों को मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली उसमे मुख्य रूप से गोपाल भार्गव, मीना सिंह, उषा ठाकुर, हरदीप सिंह डंग, बृजेंद्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रभुराम चौधरी, ओमप्रकाश साख, बृजेंद्र सिंह यादव, बिसाहू लाल सिंह सामिल है।