NewsMirchii- पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं वारंटियों की धड़पकड हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये तलवार लहराते हुये वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाहीः – दिनाँक 26 दिसम्बर 2023 मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम चकल्दी में झगडा हो रहा है कि सूचना पर कार्यवाही हेतु टीम को मौके पर रवाना किया गया मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम चकल्दी में एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर लहराता हुआ मिला। जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। वही पूछताछ में राहुल पंवार पिता श्याम सिंह पंवार उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम चकल्दी थाना रेहटी के कब्जे से एक लोहे की तलवार, अवैध रूप से लहराता पाया गया, उक्त तलवार रखने के वैध लाईसेन्स के संबंध में पूछाताछ की गई तो नही होने पर आरोपी का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से विधिवत जप्त कर आरोपी राहुल पंवार को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना रेहटी के अन्य दो अपराधों में पांच वर्षों से आरोपी राहुल पंवार फरार चल रहा था। जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया है।
सराहनीय भूमिकाः – उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, सउनि श्यामलाल वर्मा, आर. लवकेश जाट, आर. रामूलाल उइके, आर. अभिषेक यादव, आर. प्रवीण सोलकी की सराहनीय भूमिका रही। वही पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा टीम को उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।