
कही दिन तो कही रात में माफिया कर रहे उत्खनन-परिवहन…
NewsMirchii– पर्यावरण और एनजीटी के नियमों को दरकिनार कर माफिया पर्यावरण को नेस्तनाबूद करने पर तुले हैं, मिट्टी-कोपरा के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है, दिन के उजाले तथा रात के अंधेरे में यह व्यापार जमकर फल-फूल रहा है, क्षेत्र में मिट्टी-कोपरा का उत्खनन अंधाधुंध किया जा रहा है, बावजूद जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है, मध्यप्रदेश में मोहन यादव की सरकार है, परंतु पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र भैरुंदा तहसील के अंतर्गत कई ग्रामीण अंचलों में मिट्टी और कोपरा का अवैध उत्खनन कर परिवहन पुरज़ोर जारी है।
मामला भैरुंदा (नसरुल्लागंज) अंतर्गत आने वाले ग्राम झाली का है, जहां सूरज ढलते ही कोपरे का खनन शुरू हो जाता है, माफिया सभी नियमों को ताक पर रखकर बैखोफ पोकलेन मशीन से उत्खनन कर समतल भूमि को तालाब में तब्दील कर दिया, यह उत्खनन मात्र पंचायत के समीप ही हो रहा है, जबकि ग्राम पंचायत झाली के सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि हमारे द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया बावजूद आज भी उत्खनन बदस्तूर जारी है, वही सूत्रों की माने तो यहां से उत्खनन कर कोपरा भैरुंदा में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल में सप्लाई किया जा रहा है, ओर यह सब बिना परमिशन व बिना नियमो के तहत हो रहा है, जब मीडिया द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो उत्खनन साफ नजर आया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस प्रकार माफिया ने रात के अंधेरे में धड़ल्ले से उत्खनन कर कोपरा का परिवहन कर डाला। जिससे प्रशासन को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।
इन स्थानों पर उत्खनन जारी-
जानकारी के मुताबित यह कोई पहला स्थान नही है, की यहां उत्खनन हुआ है इसके अलावा भैरुंदा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गिल्लौर के मनासा में भी माफिया ने पोकलेन व जेसीबी मशीन से मिट्टी का उत्खनन कर समतल भूमि में बड़े-बड़े गढ्ढे कर दिए है तथा भैरूंदा के अंर्तगत आने वाले अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिट्टी-कोपरा का उत्खनन खूब हो रहा है, लेकिन फिर भी पर्यावरण की रक्षा करने वाले ही सम्बधित अधिकारी अपनी आंखों पर पर्दा डाले हुए है।
प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी खनन जारी-

वही ग्राम पंचायत झाली के सरपंच प्रतिनिधि जयनारायण बारेला का कहना है कि ग्राम के समीप हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर भैरुंदा एसडीएम महोदय और माइनिंग विभाग के अधिकारी को दूरभाष के जरिए अवगत कराया गया, जिसके बाद कुछ दिनों तक तो उत्खनन पर विराम लगा रहा, लेकिन अब माफिया रात के अंधेरे में खनन करने से नही चूक रहे है और प्रतिदिन उत्खनन हो रहा है। माफिया इतने शातिर है कि दिन में मशीन व डंफर मौके से हटा लेते है और जैसे ही रात होती है करीब 11:00 बजे के बाद से उत्खनन का कार्य शुरू कर दिया जाता है।
खनिज विभाग नही दे रहा ध्यान-
जिस विभाग पर जवाबदेह होती कि आज वही जिला खनिज विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है, नतीजा यह है कि आज माफिया तेजी से फल-फूल रहे है, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हुए मिट्टी-कोपरा का खनन कर रहे है। वही सूत्रों की माने तो जिला खनिज विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन की सूचना भी दी गई, लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारी अनदेखा कर रहे है।
इनका कहना है-

मीडिया के माध्यम से ग्राम झाली व मनासा में मिट्टी-कोपरा के उत्खनन की जानकारी मिली है। हमने दोनों जगह के नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया है, वह जांच करेंगे। अगर रात में उत्खनन किया जाता है तो हमारे द्वारा छापामार कार्यवाही की जाएंगी।
