
NewsMirchii- भेरुन्दा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम तजपुर से काकरिया मार्ग की 05 किलोमीटर सड़क जिसका निर्माण कार्य 2020 में पूर्ण हुआ था, सड़क कई जगह से उखड़ गई है, वहीं नहर के पास सड़क के बीचों-बीच एक गड्डा हो गया है, जो अब आने जाने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है, ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी सड़क को रिपेयर नहीं किया गया, जिससे हादसे का अंदेशा बना हुआ है।
वही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अनदेखी से अगर कोई वाहन गड्ढे में गिरता है तो किसकी जिम्मेदारी रहेगी, यह पहला मामला नहीं है, लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई, क्षेत्र में कई सड़के है जो बनने के एक या दो साल बाद ही उखड़ने लगती है, जिससे साफ जाहिर होता है कि विभाग द्वारा कितना घटिया काम कराया जा रहा है।
वही एक बार निर्माण के बाद ठेकेदार सड़क रिपेयरिंग करना भूल जाते है। जिसका खामियाज़ा रहगीरो को उठाना पड़ता है, ग्रामीणों द्वारा जब शिकायत की जाती है, तो लीपा-पोती कर खानापूर्ति कर दी जाती है।
आपको बता दें कि यह 05 किलोमीटर की सड़क जिसका निर्माण मेसर्स कण्डेश्वरराय कंस्ट्रक्शन भोपाल द्वारा 2020 में पूरा किया गया था, जिसकी लागत 270.46 लाख है, जिसकी गारंटी 2025 तक ठेकेदार की है कि वह इस सड़क की मरम्मत कराकर दे। वही सड़क खराब हुए 06 महीने से अधिक हो गया हैं, परंतु ठेकेदार द्वारा रिपेयर नहीं की गई, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
